कुल्हड़ पिज्जा फेम सहज अरोड़ा की 'मौत' को लेकर फैली झूठी खबर, कपल ने कहा- 'हमें परेशान मत करो'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

सहज ने अपील की है कि उन्हें परेशान न किया जाए.

False news spread about 'death' of Kulhar Pizza fame Sahaj Arora

जालंधरः मशहूर कुल्हड़ पिज्जा जोड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। खबरों में दावा किया जा रहा था कि कुलाह पिज्जा फेम सहज अरोड़ा की 'मौत' हो गई है. हालाँकि, यह खबर फर्जी थी। इस संबंध में यूट्यूब पर कई वीडियो भी चल रहे हैं लेकिन ये सच नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक कुल्हड़ पिज्जा फेम कपल ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि उपरोक्त सभी वीडियो यूट्यूब पर चल रहे हैं. ये सभी फर्जी हैं. पिछले 2 दिनों से उन्हें कई रिश्तेदारों के फोन भी आ रहे हैं लेकिन वह पूरी तरह से ठीक हैं। इसके साथ ही सहज ने अपील की है कि उन्हें परेशान न किया जाए.

आपको बता दें कि सहज ने कल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा- जब उनके घर में बच्चे का जन्म हुआ तो घर में खुशी का माहौल था, लेकिन वीडियो वायरल करने वालों ने उनकी सारी खुशियां छीन ली हैं. उनके घर में मातम का माहौल है.