Bigg Boss 17: अनुराग के बाद मुनव्वर पर गिर सकती है एलिमिनेशन की तलवार, ये कंटेस्टेंट भी हुए नॉमिनेट
इस वीकेंड के वार में देखा गया कि घर से एक साथ तीन लोगों को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखाया। पहले डबल एविक्शन मे रिंकू धवन...
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इन दिनों एलिमिनेशन का दौर दिख रहा है. हालही में शो से कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया और अब एक बार बिग बॉस किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकालने के मूड में दिख रहे हैं. बता दें कि इस बार घर के आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इस वीकेंड के वार में देखा गया कि घर से एक साथ तीन लोगों को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखाया। पहले डबल एविक्शन मे रिंकू धवन और नील भट्ट एविक्ट हुए और फिर मिडनाइट एविक्शन में अनुराग डोभाल को बिग बॉस 17 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अब एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर होनेवाला है.
बीते एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस ने इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क करवाए और यहां कुल छह कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हेने के लिए नॉमिनेट हुए. वहीं नॉमिनेशन टास्क करते वक्त घर में खुब हंगामा देखने को मिला। घर वाले एक -दूसरे से लड़ते दिखे। इस दौरान मुनव्वर और अरुण के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला।
ये कंटेस्टेंट्स हुए नोमिनेट
नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने कुल छह कंटेस्टेंट्स के नाम लिए जो इस हफ्ते घर से बेघऱ होने के कतार में खड़े है. इन कंटेस्टेंट्स में अभिषेक कुमार, अरुण मशेट्टी, सामर्थ जुरेल, ऑरा, मुनव्वर फारूकी और आयशा खान का नाम शामिल है. वहीं ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा इस हफ्ते सेफ है.
कौन हो सकता बेघर
इस बार 6 कंटेस्टेंट्स नोमिनेट है. अगर बात करें कि कौन इस बार घर से बेघर हो सकता है तो वोटिंग के हिसाब से देखें तो अरुण मशेट्टी के इस हफ्ते एलिमिनेट होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. वहीं मुनव्वर फारुकी सेफ रह सकते हैं क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. तो अब देखना होगा कि किस पर बिग बॉस के एलिमिनेशन की तलवार चलती है.
जानकारी दे दें कि बिग बॉस 17 अब अपने फिनाले के करीब है. रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी में इसका फिनाले हो सकता है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
(For more Punjabi news apart from After Anurag Doval, the sword of elimination may fall on Munawar Faruqui news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)