Isha Malviya News: अभिषेक, समर्थ ही नहीं इस बड़े एक्टर के साथ भी रिश्ते मे रह चुकी है ईशा, वायरल हुई पुरानी तस्वीरें
वायरल हो रही तस्वीर में ईशा लोकेश के साथ काफी क्लोज नजर आ रही है.
Isha Malviya News : बिग बॉस 17 में नजर आ रही है ईशा मालवीय इन दिनों काफी लाइमलाइट बटोर रही है. कलर्स शो उडारिया के बाद से ही वो हमेशा चर्चा में रह रही है. वहीं जब से वह बिग बॉस में आई है तब से वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है. कभी अभिषेक कुमार के साथ तो कभी समर्थ जुरेल के साथ उसके रिश्ते के चर्चें होते ही रहते हैं.
बिग बॉस के घर में तीनों के बीच के लव ट्रायंगल को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. वैसे तो ईशा ने अभिषेक से ब्रेकअप कर लिया है और समर्थ के साथ है. वहीं अब इस बीच ईशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड लोकेश बत्ता के साथ नजर आ रही है.
वायरल हो रही तस्वीर में ईशा लोकेश के साथ काफी क्लोज नजर आ रही है. वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में इसने इतने बॉयफ्रेंड बना लिए है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये 19 साल की लड़की है ? सचमें ? , वहीं एक ने लिखा- दीदी के कितने BF है. एक अन्य ने लिखा- हद हो गई इनकी.. बीएफ गर्लफ्रेंड है या सब्जी मंडी.. बीएफ ले लो..., जीएफ ले लो...। इंडिया के बच्चे ओवर एडवांस हो रहे हैं.
बता दें कि लोकेश बत्ता भी ईशा के साथ शो उडारिया में काम कर चुके है. वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी. साथ काम करते हुए दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी.
(For more Hindi news apart from Isha Malviya News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)