Bigg Boss 18 News: रजत दलाल की मम्मी ने लगाई करण वीर की क्लास, कहा मत उखाड़ों..!
पिसोड के दौरान करण मेहरा ने दावा किया था कि रजत दलाल के माता-पिता उनसे बहुत परेशान है।
Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 का घर इन दिनों घर में मौजूद कंटेस्टेंट के परिवार वालों के साथ कभी खुश तो कभी इमोशनल नज़र आ रहा है। घर में एक के बाद एक पहुंच रहे कंटेस्टेंट के परिवारवालें किसी न किसी की कलास लगा रहे है। ऐसे में दर्शकों के दिलों में राज करने वाले रजत दलाल इस परिवार वाले एपिसोड में भावुक दिखे जब उनकी मम्मी ने घर में पहुंच कर उन्हें गले से लगा लिया। लेकिन इस दौरान कई और चीजें भी हुई जिसके बाद शो पहले से कई ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
तो चलिए आपको बताते है कि आखिर कंटेस्टेंट के परिवार वालों की एंट्री के दौरान घर में पहुंची रजत दलाल की मम्मी ने करण वीर मेहरा को फटकार लगाते हुए की बातें कही। वहीं रजत दलाल की मम्मी ने पहले अपने बेटे को गले लगाया, वहीं उसके बाद वे करण वीर मेहरा संग बातचीत करने एक सोफे पर बैठ गई। उसके बाद उन्होंने करण वीर मेहरा को फटकार लगाते हुए उन्हे झूठ बोलने के लिए मना किया।
वहीं उन्होंने कहा की ये बाहर की बात है आप गड़े मुर्दे क्यों बार-बार उखाड़ रहे हैं। गौर हो कि एक एपिसोड के दौरान करण मेहरा ने दावा किया था कि रजत दलाल के माता-पिता उनसे बहुत परेशान है। ऐसे में इसको लेकर उनकी मां ने इसपर करन को ऐसा न बोलने के लिए कहा।
(For more news apart from Rajat Dalal mother took Karan Veer class News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)