CID fame Dinesh Phandis Health Update : CID के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CID fame Dinesh Phandis Heart Attack: मशहूर टीवी शो सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ दिनेश फडनीस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश फडनीस को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने दी है.
दयानंद शेट्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत में पहले कुछ सुधार देखने को मिला थी। हम दुआं कर रहे है कि वो जल्द ही ठीक हो जाए। इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स के हेल्थ के बारे में जानकार उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. फैंस उनके लिए दुआं कर रहे हैं.
90s के दशक में शुरू हुई शो 'सीआईडी' ने सालों तक लोगों को एंटरटेन किया है. शो को हर एक किरदार लोगों के मन में आज भी जिंदा है. दिनेश फडनीस को 'सीआईडी' में काफी प्यार मिला। शो में उनका किरदार थोरा फनी था वो हर वक्त मस्ती करते रहते थे. लोगों को उनका किरदार काफी पसंद था. फिलहाल एक्टर काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से बाहर है. मिली जानकारी के मुताबिक वो मराठी फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखते हैं.