ओटीटी नहीं, TV पर टेलिकास्ट होगा 'लॉक अप सीजन 2' , टीवी के ये सितारे होंगे कंटेस्टेंट

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

‘लॉक अप’ के पहले सीजन को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया गया था

'Lock Up Season 2' will be telecast on TV, not OTT,

Mumbai: रिएलिटी शो ‘लॉक अप  को  दर्शकों का  काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका सीजन 2 भी जल्द ही देखने को मिलने वाला है। सीजन 2 को भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ही  होस्ट करेगी। इस शो को लेकर एक और मजेदार खबर सामने आई है कि इस बार यह शो OTT पर नहीं बल्कि टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि मेकर्स में सीजन 2 को और मजेदार बनाने की तैयारी चल रही है.

‘लॉक अप’ के पहले सीजन को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया गया था. हालांकि, सीजन 2 टीवी में प्रीमियर होगा. अगर इसके प्रीमियर डेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहा है.

बता दें कि ‘लॉक अप सीजन 2’ में कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आई है, जिसमें राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा, प्रतीक सहजपाल, आकाश ददलानी, पूजा मिश्रा और शिव ठाकरे जैसे पॉपुलर सितारें नजर आएंगे। खबरों की मने तो इस बार जेलर के रूप में कुंद्रा के साथ रुबीना दिलैक भी नजर आएंगी।