Khatron Ke Khiladi 13 में अब्दू रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री, टास्क करते समय हालत हुई खराब

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

वीडियो में अब्दू रोजिक सांपों के बीच में लेटे नजर आ रहे हैं. 

Abdu Rojik's wild card entry in Khatron Ke Khiladi 13

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक के फैंस के लिए खुशखबरी है. अब्दू रोजिक की रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है.शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो समाने आया है. वीडियो में अब्दू रोजिक सांपों के बीच में लेटे नजर आ रहे हैं. 

दरहसल, टास्क कुछ ऐसा है कि अब्दू को एक पानी से भरे बॉक्स में लेटना है और इसमें ट्विस्ट ये है कि इस बॉक्स में कई सारे सांप भी है. प्रोमों में सांपों को देखकर अब्दू रोजिक जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. 

अब्दू टास्क में फनी तरीके से रिएक्ट करते हैं. तो ये देखकर ऐश्वर्या बोलती हैं बहुत चालाक ब्रो. तो इस पर अब्दू बोलते हैं आप अंदर आइए और फिर उसके बाद तो पता चलेगा कि कितना चालाक. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं. होस्ट रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. 

गौरतलब है कि अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. इस शो से उन्हें खूब नेम फेम मिला था और उनका डायलॉग चालाक ब्रो खूब वायरल हुआ था.