जाह्नवी कपूर Big Boss के इस कंटेस्टेंट पर हारी अपना दिल , दिया अपना फ़ोन नंबर

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

फिल्म 'मिली' को प्रोमोट करने पहुंची जाह्नवी कपूर ने बिग बॉस के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के साथ फ्लर्ट करती नजर आई।

Jhanvi Kapoor lost her heart to this contestant of Bigg Boss

Mumbai : फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अपने अपकाइमिंग फिल्म 'मिली' को प्रोमोट करने पहुंची जाह्नवी कपूर ने  बिग बॉस के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक  के साथ फ्लर्ट  करती नजर आई। 

Bigg Boss 16 : जाह्नवी कपूर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड में अपनी फिल्म मिली को प्रोमोट करते नजर आनेवाली है। जहां बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रही है। अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे  क्यूट कंटेस्टेंट है। अब्दू सभी के चहिते है।  तजाकिस्तान के रहने वाले 19 साल के अब्दू रोजिक पेशे से सिंगर और अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना देते हैं। अब्दू को पूरे देश से प्यार मिल रहा है।  घर के अंदर भिओ सारी लडकियां अब्दू के साथ फलर्ट करते नजर आती  है। और अब आने वाले पिएसोड में जाह्नवी कपूर 3 फुट के अब्दू के साथ फ्लर्ट भी करती हुई नजर आएंगी।  

जाह्नवी ने दिया अब्दू को अपना फोन नंबर
बिग बॉस का एक नया प्रोमों  VEDIO  आया है।  विडिओ  में देखा जा सकता है कि जाह्नवी, अब्दू से पूछती हैं, “अब्दू मैं आज कैसी लग रही हूं.” अब्दू उन्हें खूबसूरत बताते हैं। बीते दिनों अब्दू बिग बॉस में मौजूद सभी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हुए उन्हें अपना नंबर शेयर किया था। जाह्नवी को उनका नंबर भी याद होता है। इसके बाद एक्ट्रेस अब्दू के कान में अपना नंबर बताती हैं। 

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘मिली’ (Mili) 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।  एक्ट्रेस अपने को-एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) अपनी फिल्म का प्रमोशन करने सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के शुक्रवार के वार एपिसोड में आएंगी