Bigg Boss 17 : सलमान खान ने एल्विश यादव से मांगी बिग बॉस की ट्रॉफी, कहा- लेकर क्यों नहीं आए...
बिग बॉस 17 के सेट पर जब मनीषा और एल्विश पहुंचे तो सलमान खान भी काफी मजाकियां अंदाज में दिखे,...
Bigg Boss 17, Salman Khan, Elvish Yadav, Manisha Rani : टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में बीते दिन काफी ड्रामा देकने को मिला। वहीं करवाचौथ पर घरवाले इसे सेलिब्रेट करते नजर आए. इस बार शो में शुक्रवार का वार भी देखने को मिल रहा है. इस बार शुक्रवार के वार में सलमान खान ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और सामर्थ जुरेल पर गर्माए दिखें और उन्हें जमकर फटकार भी लगाई।
शुक्रवार के वार में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी भी शामिल हुए, दोनों यहां अपने गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनीषा रानी, एल्विश और सलमान खान काफी मस्ती करते दिखें। मनीषा रानी सलमान खान के साथ काफी फ्लर्ट भी किया। वहीं सलमान खान ने इस दैरान एल्विश यादव से 'ट्रॉफी विवाद' को लेकर भी बड़ी बात कही और एल्विश के मजे भी लिए.
सलमान खान ने मांगी ट्रॉफी
बिग बॉस 17 के सेट पर जब मनीषा और एल्विश पहुंचे तो सलमान खान भी काफी मजाकियां अंदाज में दिखे, दबंग खान ने एल्विश यादव और मनीषा रानी के साथ ठुमके भी लगाए। फिर सलमान खान ने एल्विश के मजे भी लिए. सलमान खान एल्विश से सवाल करते हुए कहा आप आए उसे नहीं लाए. इस पर एल्विश भी मुस्कुराते हुए पूछा 'किसे'। फिर सलमान ने कहा 'जो आप लौटाना चाहते थे'. इस पर एल्विश हंसने लगते है और सलमान कहते हैं 'आपकी ट्रॉफी'।
'ट्रॉफी विवाद' पर एल्विश ने किया बड़ा खुलासा
एल्विश यादव ने सलमान कान के सवाल का जबाब देते हुए अपने 'ट्रॉफी विवाद' को लेकर बड़ा खुलासा किया और मैं कभी ट्रॉफी वापस नहीं करना चाहता था पर ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा नेगेटिविटी फैली हुई थी. सब मेरे बारे नेगेटिविटी फैला रहे थे. मैंने सोचा से सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैंने ट्रॉफी जीती। इसलिए मैंने कहा कि ट्रॉफी ले लो पर मेरे खिलाफ नेगेटिविटी मत फैलाओ'।
सलमान कान ने दी सलाह
एल्विश ने जब ये बातें कही तो सलमान खान ने एल्विश को समझाया और कहा कि जब हम जीतते हैं तो हमारे खिलाफ बहुत से लोग खड़े हो जाते है. और ऐसा होने लगे तो समझों कि आपने जिंदगा में कुछ हासिल कर लिया है। सलमान ने एल्विश को इन बातों पर ध्यान न देकर आगे बढ़ने की सलाह दी.