डांस दीवाने शो में पंजाब के बेटे तरनजोत सिंह की परफॉर्मेंस देख सभी हुए भावुक, वायरल हुआ वीडियो
डांस के दौरान तरनजोत सिंह ने तलवार के साथ भी परफॉर्म किया।
A post shared by Ludhiana Live (@ludhianalive)
A post shared by Ludhiana Live (@ludhianalive)
Dance Deewane show news in hindi: टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक डांस दीवाने शो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इसके मौजूदा सीजन में प्रतिभा की बात करें तो सभी प्रतियोगी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौजूदा एपिसोड में लुधियाना के रहने वाले तरनजोत सिंह और केशवी अग्रवाल ने एक भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डांस के दौरान तरनजोत सिंह ने तलवार के साथ भी परफॉर्म किया।
परफॉर्मेंस इतनी इमोशनल थी कि जज माधुरी दीक्षित, एक्टर सुनील शेट्टी और होस्ट भारती भी इमोशनल हो गए। दोनों ने केसरी फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' पर डांस को देख वहां मौजूद कई लोग भी भावुक नजर आए, वहीं बाकी प्रतियोगियों की आंखों में आंसू आ गए।
वहीं उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद माधुरी दीक्षित खुद स्टेज पर आईं और उनकी तारीफ की। इस डांस को देखकर शायद आप के आंसू भी छलक जाएंगे।
आप भी देखे वीडियो...
(For more news apart from performance of Taranjot Singh in Dance viral in social media News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)