Munawar Faruqui: राजनीति में उतरेंगे मुनव्वर फारूकी? कॉमेडियन ने बताई मन की बात
मुनव्वर पॉलिटिक्स में आ जाए तो क्य़ा हो?
Munawar Faruqui News: मुनव्वर फारुकी, यह एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन करियर की शुरुआत करने वाले मुनव्वर आज अपनी एक ऐसी पहचाम बना चुके हैं जिसे लोग बीना किसी शर्त के प्यार करते हैं और हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ देते हैं.
मुनव्वर फारुकी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वो बिग बॉस के घर में थे तब उनकर कितने आरोप लगे पर फिर भी उनके चाहने वाले उनसे प्यार करना नहीं छोड़ा और दिल खोलकर मुनव्वर के लिए वोटिंग की. मुनव्वर बिग बॉस के विजेता रहे.
जब वो ट्रॉफी लेकर अपने डोंगरी गए तो वहां उनके चाहने वालों की ऐसी भीड़ लगी जो शायद किसी बड़े बॉलीवूड सेलेब्स के आने के बाद भी नहीं देखने को मिलती है.
राजनीति में उतरेंगे मुनव्वर फारूकी?
मुनव्वर जो भी करते हैं, उनके फैंस उसमें इनका साथ देते हैं. ऐसे में अगर मुनव्वर पॉलिटिक्स में आ जाए तो क्य़ा हो? अब आप से सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो आपको बता दें कि हालही में उनसे पॉलिटिक्स ज्वाइन करने को लेकर सवाल किए गए थे जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, मुनव्वर फारुकी हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट से मुनव्वर फारुकी के कुछ वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किए हैं। इनमें से एक वीडियो में मुनव्वर फारूकी से राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया।
बिग बॉस विजेता से पहले पूछा गया कि क्या उन्हें लोकसभा इलेक्शन के लिए पॉलिटिकल पार्टीज से ऑफर मिले हैं। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- "ये सब यहां डिस्कस नहीं कर सकते हैं न।" इसके बाद मुनव्वर फारुकी से दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या उनका कोई प्लान है पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का। कॉमेडियन ने इस पर जवाब दिया "नहीं, मैं बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हूं।"
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडी से लॉक-अप और बिग बॉस तक हर जगह मुनव्वर के चाहने वालों ने उनका साथ दिया है. ऐसे में अगर वो पॉलिटिक्स में आते हैं तो जाहिर है कि उनके फैंस उन्हें यहां भी स्पोर्ट करेंगे. हालांकि, मुनव्वर फारुकी अभी राजनीति ज्वाइन करने के मूड में नहीं हैं।
(For more news apart from Munawar Farooqui reacts on joining politics news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)