Bigg Boss 18 House First Look: बिग बॉस 18 शो से पहले सामने आया घर का पहला लुक
शनिवार को एक मिनट लंबी क्लिप पोस्ट की और वीडियो की शुरुआत गार्डन एरिया की झलक से हुई।
Bigg Boss 18 First look of the house latest news in hindi
Bigg Boss 18 House First Look Latest News In Hindi: बिग बॉस सीजन 18 शुरू होने वाला है और फैन्स इसके लिए काफी उत्साहित हैं। शो के मेकर्स ने हाल ही में इस सीजन के घर की झलकियां शेयर की हैं। जियो सिनेमा ने शनिवार को एक मिनट लंबी क्लिप पोस्ट की और वीडियो की शुरुआत गार्डन एरिया की झलक से हुई।
जिसमें इस बार घर को हर बार की तरह बेहद ही खार तरिके से बनाया गया है। वहीं इस दौरान घर में कई तरह के बेहतरिन स्पॉट है। जहां आने वाले दिनों में शो के कलाकार नज़र आएंगे।
(For more news apart from Who is Bigg Boss 18 First look of the house latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)