Tripti Dimri Photos : देखें 'एनिमल' में रणबीर कपूर संग रोमांस कर सुर्खियां बटोरने वाली तृप्ति डिमरी की अनदेखी तस्वीरें
फिल्म का यह किरदार कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी का है.
Tripti Dimri Photos : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल इन दिनों थियेटर्स में छाई हुई है. फिल्म के हर किरदार ने अपने परफॉर्मेंस से खूब सुर्खियां बटोर रही है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल तक का किरदार लोगों के दिमाग में धूम रहा है. फिल्म को एक और किरदार ने सभी का ध्यान खींचा है. फिल्म में अपने एक सीन की वजह से वो लाइम लाइट में बनी हुई है. फिल्म का यह किरदार कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी का है.
फिल्म रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम भी सामने नहीं आया था पर अब हर तरफ इनकी ही चर्चा हो रही है. फिल्म में उनका किरदार रणबीर के लव इंट्रेस्ट के तौर है.
फिल्म में उनका रणबार कपूर के साथ इंटीमेट सीन है. जो हर तरफ आग लगा रही है और चर्चा का विषय बन गई है. फिल्म में इस सीन के बाद से तृप्ती लागातार सुर्खियां बटोर रही है.
फिल्म में तृप्ती के किरदार का नाम जोया है जो अबरार हक (बॉबी देओल) से बदला लेने आई है और इस बीच रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) से दोस्ती करती है. पर बाद में वो रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) से प्यार करने लगती है.
पर्दें पर दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। फिल्म के एक सीन ने सालों से इंडस्ट्री में सट्रगल कर रही तृप्ती को सुर्खियों मे ला दिया है. तृप्ती रातों रात स्टार बन चुकी है.
बता दें कि तृप्ती ने इससे पहले भी बॉलीवूड की कई फिल्मों में काम किया है.
जिसमें पोस्टर ब्वॉयज, लैला मजनू और हालही में आई फिल्म कला में भी नजर आई थी. वहीं अब एनिमल ने तृप्ती को एक बड़ा ब्रेक दिया है. हर कोई अब उनके बारें में जानना चाहते है.
बता दें कि तृप्ती डीमरी उत्तराखंड की रहने वाली . वो काफी लंबे समय से बॉलीवूड में काम कर रही है.