Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने ऐश्वर्या को कहा चुडैल, नील और अंकिता के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बिग बॉस ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है.

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17:  टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन भी हर सीजन की तरह लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में रोज घरवालों के बीच टकरार देखने को मिल रही है. इस नए सीजन में टीवी की मशहूर हस्तियां एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही है. इस बार शो में तो  हद ही पार हो गई है. शो में दो कपल नजर आ रहे है. इस बार दोनों आपस में भिड़े हैं. टीवी की नई दुल्हनियां अंकिता लोखंडे-ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति विक्की जैन-नील भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. वैसे तो ये चारों अक्सर झगड़ते नजर आते हैं लेकिन इस बार टीवी की बहुओं ने एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई है। 

बता दें कि बिग बॉस ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है. प्रोमों में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बेडरूम में बैठे नजर आ रहे हैं. इसी बीच विक्की ऐश्वर्या से पूछते हैं कि उन्होंने मुझे नॉमिनेट क्यों किया। जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं- अपना देखों। इस पर उनके बगल में बैठी अंकिता भी गुस्सा हो जाती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, मैं ऐश्वर्या के साथ अच्छी थी, मेरे साथ क्यों झूठा दिखावा कर रहा था फिर.... 

इसके बाद नील जवाब देते हैं कि तुम्हें समझ में आ रहा है कुछ,  इस पर अंकिता कहती हैं-  तुम्हें समझ में आ रहा है.  यह सुनकर नील भट्ट अपना आपा खो देते हैं और अपनी जैकेट उतारकर अंकिता पर चिल्लाने लगते हैं, और कहते है मुझे समझ में आ रहा है.  तभी ऐश्वर्या उन्हें रोकने के लिए बीच में आ जाती हैं। देखते ही देखते लड़ाई काफी बढ़ जाती है और इस बीच अंकिता ऐश्वर्या को चुड़ैल कह देती है , पिर  ऐश्वर्या अपना आपा खो बैठती है ऐर वो भी अंकिता को चुड़ैल कहती है. फिर चारों काफी गुस्साएं नजर आते है. और प्रोमो खत्म हो जाता है. 

बता दें कि शो में फिलहाल काफी कुछ देखने को मिल रहा है. शो में  समर्थ जुरेल की एंट्री से भी माहौल काफी गर्माया हुआ है.  शो ईसा, अभिषेक और  समर्थ की ट्राएंगल लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है. बीते एपिसोड में ईशा और समर्थ जुरेल ने किस भी किया था जिससे माहौल और भी खराब है.