Bigg Boss 17: पति विक्की ने अंकिता के साथ खेला बड़ा गेम, कर दिया पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट ?

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

प्रोमो के देखने के बाद ऐसा लग रहा हे कि विक्की ने अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. 

17 Vicky Jain Nominates Ankita Lokhande for whole season

 Vicky Jain Nominates Ankita Lokhande for whole season : बिग बॉस का 17वां सीजन दर्शकों के लिए रोज कोई ना कोई बड़ा ट्वीस्ट लेकर आ रहा है। शो में सभी घरवाले एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आते रहते है. घर में रोज नया हंगामा होता है. वहीं शो का एक और नया प्रोमों सामने आया है। प्रोमों में एक बार फिर अंकिता और विक्की लड़ते नजर आ रहे है. प्रोमो के देखने के बाद ऐसा लग रहा हे कि विक्की ने अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. 

वीडियो में अंकिता कह रही है कि तू मुझे गेम की तरह तो नहीं ले रहा। जिस पर विक्की कहते है. मेरे लिए सब गेम है... तो आखिर इस लड़ाई का कारण क्या है चलिए आपको बताते है.

नए प्रोमों में जमकर लड़ते नजर आए अंकिता-विक्की

सामने आए प्रोमों में दिख रहा है कि बिग बास ने अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया है. जहां अंकिता कुर्सी पर बैठी हुई है. वीडियों में अंकिता बिग बॉस से कहती नजर आ रही है कि बिग बॉस मुझे दिमाग के घर में आना है. इस पर बिग बॉस अंकिता से कहते है कि अंकिता आज मैं आपको एक ऑफर देता हूं. आप विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर सकती है. यहां हो सकता है कि बिग बॉस ने अंकिता के सामने दिमाग के घर में जाने के बदले में यह विक्की को नॉमिनेट करने को कहा हो. जिसके बाद अंकिता कहती है कि वो ऐसा कभी नही करेगी। वो बिग बॉस के ऑफर को इनकार देती है. 

विक्की ने एक्सेप्ट किया ऑफर

लेकिन यहां बिग बॉस बड़ा  ट्विस्ट  लाते हुए दोनों के रिश्ते में फूट डालने का काम करते दिखते है.  बिग बॉ अंकिता के सामने खुलासा करते है कि उन्होंने यही ऑफर विक्की को भी दिया था और आप जानती है कि विक्की ने क्या किया ....  इसके बाद अंकिता प्रोमों में टूटती हुई नजर आ रही है. बाद में वो विक्की से लड़ती भी नजर आ रही है. वो विक्की से कह रही है कि  तू मुझे गेम की तरह तो नहीं ले रहा। जिस पर विक्की कहते है, मेरे लिए सब गेम है...

 

 

दोनों के रिश्ते में आएगी दरार

दोनों के बीच इस लड़ाई को देखकर ये लग रहा हाकि विक्की ने शायद बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है. हालाकि प्रोमो में विक्की को अंकिता को नॉमिनेट करते नहीं दिखाया गया है. यहां बड़ी बात ये है कि अगर विक्की ने अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है तो यह दोनों के रिश्ते में दरार ला सकता है. 

अब आगे देखना यह होगा कि क्या विक्की ने सच में अंकिता को नॉमिनेट कर दिया है.  आगे के एपीसोड में काफी हंगामा देखने को मिल सकता है.