टीवी की ड्रामा क्वीन राखी एक बार फिर हुई ट्रोल, नमाज पढ़ते समय की ये गलती! देखें वीडियो
राखी लगातार सोशल मीडिया पर रमजान से जुड़े अपने वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
Mumbai: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खिय बटोरती रहती है। पिछले कई महीनो से राखी सावंत लगातार हेडलाइंस में बनी हुई है। आदिल खान दुर्रानी से शादी के बाद से वो सोशल मीडिया पर चाय हुई है। हालांकि दोनों अब एक साथ नहीं है लेकिन शादी के समय राखी ने इस्लाम को कुबूला था और आदिल के साथ विवादों के बावजूद भी एक्ट्रेस रमजान रख रही हैं। वो आये दिन नमाज पढ़ते नजर आती है।
लेकिन सोशल मीडिया पर लोग राखी की कुछ हरकतों को लेकर उसे लगातार ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि जबसे रमजान का पाख महीना शुरू हुआ है राखी सावंत इसमें बढ़चढ़कर भाग ले रही है।
राखी लगातार सोशल मीडिया पर रमजान से जुड़े अपने वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. ऐसी बीच इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने नमाज पढ़ते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था जिस पर काफी बवाल मच रहा है. आइए जानते हैं रमजान में राखी के सभी विवाद...
राखी सावंत ने 5 अप्रैल को नमाज पढ़ते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो ब्लैक कलर का सूट- ट्राउजर पैंट पहने नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने हिजाब बांधा हुआ था और घर में ही नमाज पढ़ रही थीं , लेकिन जब ये वीडियो फँस के सामने आई तो फैंस ने राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरहसल फैंस ने राखी के लूक को लेकर नाराजगी जताई। एक्ट्रेस की पैंट टखनों से ऊपर होने की वजह से लोगों ने राखी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यहां तक कि ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को पूरा तन ढंककर नमाज पढ़ने की हिदायत दी. बता दें कि सोशल मीडिया पर राखी का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस रोजा रखने की बात कह रही हैं लेकिन वो साथ में च्युइंग गम भी चबाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था.