Who is Muskan Bamne?: जानें कौन हैं मुस्कान बामने? अनुपमा शो से मिली है पहचान..

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

मुस्कान बामने ने अनुपमा हिट टेलीविजन शो में पाखी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई है।

Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne? News In Hindi BB18 2024

Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne? News In Hindi BB18 2024: बिग बॉस सीजन 18 का 6 अक्टूबर से आगाज हो गया है। शो की शानदार शुरुआत के साथ ही बहुत सारी कॉमेडी देखने को मिली वहीं शो में कंटेस्टेंट की एंट्री भी काफी शानदार रही। वहीं शो में अनुपमा-फेम अभिनेत्री मुस्कान बामने भी नज़र आएंगी।

अभिनेत्री मुस्कान बामने शो में प्रतिस्पर्धा करने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि मुस्कान बामने ने अनुपमा हिट टेलीविजन शो में पाखी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई है। वहीं बिग बॉस 18 में वे अब लोगों का मनोरंजन करेंगी। (Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne)

मुस्कान बामने का जन्म और करियर

मुस्कान बामने का जन्म 25 अक्टूबर 2001 को मध्य प्रदेश में हुआ। वहीं उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी और कई टेलीविजन शो और लघु फिल्मों में काम किया है। उन्हें अनुपमा में अपनी भूमिका के लिए व्यापक पहचान मिली, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले शो में से एक बन गया। मुस्कान को उनके भावपूर्ण अभिनय और दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। अनुपमा के अलावा, वह सुपर सिस्टर्स और बकुला बुआ का भूत जैसे शो में दिखाई दी हैं। उन्होंने हसीना पारकर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।(Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne)

वहीं वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनका यूट्यूब के साथ साथ इंस्टाग्राम पर भी एक अकाउंट है। जहां पर वे अपने दर्शकों के लिए खास लम्हों को साझा करती है। वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वहीं यूटयुब पर भी कई ससक्राइवर्स है। (Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne)

बिग बॉस 18 के बारे में

मुस्कान के अलावा विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह और एलिस कौशिक जैसे टीवी सितारे भी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का हिस्सा होंगे। यह शो जियो सिनेमा और कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और वीकेंड पर रात 9 बजे प्रसारित होगा। (Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne)

(For more news apart from Who is Bigg Boss 18 Contestant Muskan Bamne? BB 2024 news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)