‘न्यूज के लिए होती है न्यूड ' कहकर उर्फी जावेद पर भड़के कॉमेडियन सुनील पाल , सुनाई खरी - खोटी
कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वो उर्फी जावेद को खरी खोटी सुनाते दिखाई दे रहें हैं।
Mumbai : सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो - गरीब फैसन को लेकर चर्चा में बनी रहती है। तार, रस्सी, कांच, ब्लेड जैसी चीजों से अपने कपड़े तैयार करके पहनने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो होती रहती हैं। कई बार सेलिब्रिटीज भी उन्हें निशाना बनाते नजर आते हैं। हाल ही में उर्फी पर एक शख्स ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। जिसमे उर्फी (Urfi Javed) पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने नए गाने (हाय हाय ये मजबूरी) में बेहद छोटे और अनुचित ड्रेस पहने है जो हमारी संस्कृति को बदनाम करते है। और अब कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) भी उर्फी पर भड़क गए है।
सुनील पाल ने उर्फी जावेद की लगाई क्लास
कॉमेडियन ने वीडिओ में कहा कि, ‘उर्फी जावेद पागल हो गई हैं। मैं उस महिला का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिसने उर्फी (Urfi Javed) के कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है , जिसमे वो उर्फी जावेद के स्टाइल को लेकर उनको खरी खोटी सुनाते दिखाई दे रहे हैं। खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मैं बहुत दिनों से उर्फी को देख रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वो चाहती है कि कुछ ऐसा हो जो उसे खबरों में बनाए रखे। कम कपड़े पहन-पहन कर उर्फी जावेद नाम रख लिया। हमारे पवित्र मुस्लिम नाम से वो जिस तरह खिलवाड़ कर रही हैं। मुझे ये पसंद नहीं है।
न्यूज के लिए होती है न्यूड
सुनील (Sunil Pal) आगे कहते हैं कि‘हम सबको मिलकर बहन (उर्फी) को समझाना चाहिए कि बीटा मेहनत करो। काम करो..सिखो.. ये अंग प्रदर्शन करने तुम्हे दो-चार दिन सफलता तो मिल सकती है, लेकिन शिखर नहीं मिलेगा। वो हर जगह कम कपड़े पहनकर जाती है। कम कपड़े क्या न के बराबर कपड़े पहनती है। न्यूज़ में रहने के लिए न्यूड होती है। आगे सुनील उर्फी (Urfi Javed) पर काफी बरसते हैं।