Neha Marda: मां बनी 'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा, घर आई लक्ष्मी
नेहा मर्दा और उनकी बेटी बिल्कुल ठीक हैं।
Mumbai: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली नेहा मर्दा मां बन चुकी है , उन्होंने ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मर्दा की बेटी की डिलीवरी प्रीमैच्योर हुई है, जिसकी वजह से बच्ची को अभी कुछ दिन अस्पताल में गुजारने होंगे। फिलहाल नेहा मर्दा और उनकी बेटी बिल्कुल ठीक हैं।
नेहा मर्दा (Neha Marda) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी टीम ने एक्ट्रेस के अस्पताल से 2 तस्वीरें शेयर की है और यह अपडेट दी है। शेयर की गई तस्वीरों में नेहा मर्दा अस्पताल के बिस्तर पर बैठी दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में एक नर्स नेहा मर्दा की चोटी बना रही है। बता दें कि नेहा को प्रेग्नेंसी के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है और खूब सुर्खियां बटोरी है। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'बालिका बधु' सीरियल से मिली थी। बता दें कि नेहा 'बालिका वधू' के अलावा 'डोली अरमानों की', 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'देवों के देव महादेव' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। नेहा ने साल 2012 में पटना बेस्ड बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई थी।