गुरुपर्व के पावन अवसर पर रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का गाना 'वार' , 2 घंटे में ही मिले 22 लाख से ज्यादा व्यूज

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका पहला गाना “एसवाईएल” जारी किया गया था। और कानूनी मुद्दों के बाद गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया था.

Sidhu Musewala's song 'War' released

सिद्धू मूसेवाला  का नया गाना  ‘वार’ गुरुपर्व के पावन अवसर  पर रिलीज कर दिया गया है।  रिलीज हुए सिद्धू मूसेवाला का  यह नया सॉन्ग  सिख वीरता की कहानी को दिखाता है। इस गाने में  सिखों की वीरता और बलिदान को दिखाया गया है और उनकी तुलना शेरों से की गई है। आपको बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ यह उनका दूसरा गाना है। यह गाना सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब पर चैनल पर लॉन्च किया गया है।