Bigg Boss 17 Finalists Instagram Live: इंस्टाग्राम लाइव के बाद अंकिता लोखंडे की लोकप्रियता पर सवाल
टीवी सेलेब्स की लोकप्रियता को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते बन रही है।
Bigg Boss 17 Finalists Instagram Live news update: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 ने इस बार भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। वहीं बिग बॉस सीजन 17 शो मुनव्वर फारुकी के जीतने के साथ समाप्त हो गया। जहां अभिषेक कुमार शो के रनर-अप रहे, वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकंड रनर-अप रहीं। वहीं अंकिता लोखंडे चौथे स्थान पर रहीं। इन सभी सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए घर के अंदर उनके प्रदर्शन के आधार पर दर्शकों से बहुत प्यार मिला।
बिग बॉस 17 के घर से बाहर निकलने के बाद, इन प्रतिभागियों को अपने प्रशंसकों और अनुयायियों के साथ बातचीत करने के लिए अपने निजी इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आते देखा गया। आइए देखते हैं इन फाइनलिस्ट के इंस्टाग्राम लाइव पर दर्शकों की प्रतिक्रिया:
1. मुनव्वर फारुकी
शो में मुनव्वर फारूकी की निजी जिंदगी का खुलासा हुआ। उन्हें ट्रोल भी किया गया और सवालों से भी घेरा गया। इसके बावजूद उन्होंने अपनी कमियों को स्वीकार किया और खेल में आगे बढ़े। हालांकि, आखिरी हफ्तों में मुनव्वर ने अपना गेम प्लान बदला जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया और उन्हें शो जीत लिया। मुनव्वर के इंस्टाग्राम पर 12.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और शो से बाहर निकलने के बाद अपने पहले इंस्टाग्राम लाइव पर उन्हें 340K के सबसे रियल टाइम पिक व्यूअर मिले।
2. अभिषेक कुमार
रियलिटी शो बॉस सीजन 17 में 'एंग्री यंग मैन' अभिषेक कुमार पहले दिन से ही आक्रामक अंदाज में गेम खेलते नजर आए। शो में उनकी पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो गई। बिग बॉस के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली और उनकी फैन फॉलोइंग अब भी तेजी से बढ़ रही है। मुनव्वर के साथ उनकी दोस्ती दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने दोस्ती को लेकर कई लक्ष्य साथ तय भी किए। अभिषेक के इंस्टाग्राम लाइव पर दूसरा सबसे बड़ा रियल टाइम पीक व्यूअर था यानी 113K साथ ही अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
3. मन्नारा चोपड़ा
बॉस सीजन 17 की चोपड़ा गर्ल मनारा की अनोखी पर्सनैलिटी उन्हें भीड़ से अलग बनाती थी। दोस्ती में हमेशा धोखा मिलने के बावजूद मनारा ने निडरता से गेम खेला। रियलिटी शो में उनकी छवि कभी विलेन की तो कभी चुलबुली लड़की की रही। उन्होंने बिग बॉस सीजन 17 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। मन्नारा के इंस्टाग्राम हैंडल पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद वे अपने पहले इंस्टाग्राम लाइव में उन्हें 50K रियलटाइम पीक व्यूअर्स मिले। जिनके साथ वे काफी खुश भी नजर आई।
4. अंकिता लोखंडे
इस दौरान 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे की बिग बॉस जर्नी भी डेली सोप की तरह थी। जहां शो में उनका पति से लड़ाई, प्यार, ईर्ष्या के साथ हर एंगल नजर आ रहा था। वहीं उनका पूरा खेल अपने पति विक्की जैन के इर्द-गिर्द था। ये बात तो तय है कि एक्ट्रेस का ये सफर भावनात्मक तौर पर काफी कठिन था। वहीं इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और 5.2 मिलियन फॉलोअर्स के बावजूद, अभिनेत्री को अपने इंस्टाग्राम लाइव पर सबसे कम रियल टाइम पीक व्यूअर मिले, जो केवल 14.2K थे। जिसको लेकर अब कई तरह की बाते की जा रही है, वहीं शो के बाद उनकी लोकप्रियता को भी निशाना बनाया जा रहा हैं।
खैर इस लाइव के बाद जहां सभी टीवी सेलेब्स की लोकप्रियता को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते बन रही है।
(For more news apart from Bigg Boss 17 Finalists Instagram Live update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)