Bigg Boss 17 New Promo : जब मंजुलिका बनीं अंकिता लोखंडे; ऐश्वर्या शर्मा के साथ किया...
बिग बॉस 17 के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में बिग बॉस ने घर वालों से कहा है कि आज घर में एक भटकती हुई आत्मा आ पहुची है.
Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 के घर में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होना आम बात हो गई है. लेकिन मजा तब आता है जब ये दुश्मनी टास्क में उभरती नजर आती है. ऐसी ही लड़ाई बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिली. जहां अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई एक नए स्तर पर पहुंच गई है और दोनों के बीच हर छोटी-छोटी तकरार लड़ाई में बदल जाती है। इसका असर अब बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. जहां अंकिता लोखंडे ऐश्वर्या शर्मा से घर का पावर छिनती नजर आने वाली हैं।
बिग बॉस 17 के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में बिग बॉस ने घर वालों से कहा है कि आज घर में एक भटकती हुई आत्मा आ पहुची है. इस आत्मा ने तीन लड़कियों को एक खास पावर दी है, जिससे वो घर के किसी भी सदस्य से किंग बनने का पावर छीन सकती है. वहीं अंकिता मंजुलिका बनीं है और खानजादी और सना के साथ मेरे ढोलना गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसके बाद बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि आप जिन तीन सदस्यों को घर के पावर के रेस से बाहर करना चाहती है उन पर गुलाल लगाइए, इस पर अंकिता पहला नाम ऐश्वर्या का लेती है फिर मुनव्वर और नील का नाम लेती है. वहीं, सना ईशा का नाम लेती है.
इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, अंकिता लोखंडे असली मंजुलिका हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, मंजुलिका ऐश्वर्या शर्मा हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, फुल ड्रामा. प्रोमो देखने के बाद फैंस आने वाले एपिसोड के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.