Dalljiet Kaur Divorce: एक साल भी नहीं चली दलजीत कौर की दूसरी शादी, लेंगी तलाक? दिया ये इशारा

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

दोनों ने पिछले साल ही धूमधाम से शादी की थी.

TV actress Dalljiet Kaur Kaur will divorce her second husband Nikhil Patel news in hindi

TV actress Dalljiet Kaur will divorce her second husband Nikhil Patel? पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर चर्चा में आ गई है. खबर हैं कि वो अपने दूसरे पति निखिल पटेल से अलग हो गई है. दोनों की तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. बता दें कि दोनों ने पिछले साल ही धूमधाम से शादी की थी. पर अब दोनों के अलग होने की खबर आ रही हैं. 

दलजीत के इस कदम ने दी तलाक की खबरों को हवा 

आपको बता दें कि दोनों की तलाक की खबरें इसलिए चर्चा में आई है क्योंकि दलजीत ने अचानक अपने इंस्टाग्राम से अपने पति निखिल  के साथ की सारी तस्वीरें  डिलीट कर दी है.  साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो से "पटेल" नाम भी हटा दिया है.  जिसे देखने के बाद दोनों के अलग होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. उनके चाहने वाले भी परेशान हो रहे हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया है जिससे एक्ट्रेसे ने ऐसा किया है ? क्या दोनों सचमें अलग हो गए है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल दलजीत या उनके पति ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.  इस खबर पर  कपल की ओर से स्टेटमेंट आना अभी बाकी है.  पर दलजीत के द्वारा उठाए गए इस कदम ने दोनों की तलाक की अफवाहों को गर्म कर दिया है.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की थी और विदेश में सेटेल हो गई थी. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को भी अलविदा कह दिया था. दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों अपनी शादी में काफी खुश नजर आए थे. बता दें कि यह दलजीत की दूसरी शादी थी.

शालीन भनोट से की थी पहली शादी

दलजीत ने पहली शादी टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम शालीन भनोट से की थी.दोनों का एक बेटा भी है. बता दें कि एक्ट्रेस ने शालीन भनोट पर  घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों  2015 में अलग हो गए थे. 

(For more news apart from ‘TV actress Dalljiet Kaur  Kaur will divorce her second husband Nikhil Patel news in hindi  ’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)