YouTuber Ranveer News: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में किए गए अनुचित मजाक पर रणवीर ने मांगी माफी, कहा, यह फनी नहीं था
वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कमेंट किया वो बहुत ही अनुचित था. यह फनी तो बिल्कुल नहीं था. यह कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है.
Ranveer Allahabadia apologizes for inappropriate joke made in 'India's Got Latent' News in Hindi: अपने YouTube चैनल Bear Biceps के लिए मशहूर YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने X पर एक वीडियो शेयर किया और समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफ़ी मांगी है। बता दे कि सोमवार को, 31 वर्षीय YouTuber ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस मजाक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, वह निर्णय की चूक थी।
बता दे कि यह माफ़ी मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज होने के बाद आई है। न केवल इलाहाबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इसी अपराध के लिए मामला दर्ज किया गया था।
रणवीर ने एक्स पर माफ़ी मांगने के लिए एक लंबा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कमेंट किया वो बहुत ही अनुचित था. यह फनी तो बिल्कुल नहीं था. यह कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफ़ी मांगने के लिए आया हूं.’ मालूम हो, रणवीर इलाहाबादिया ने शो में पैरेंट्स पर भद्दा सवाल किया था जिसके बाद ये बवाल मचा.
वीडियो यहां देखें:
पूरा मामला क्या है?
हाल ही के एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया। इंडियाज गॉट लैटेंट के नवीनतम एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर शामिल थे, जिन्हें शो के होस्ट समय रैना के साथ द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है।