Bigg Boss 18 News: बिग बॉस के घर में एकजूट हुए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट, बना रहे सबको तोड़ने का प्लान
इस दौरान उनसे पहले घर में आई कशिश कपूर उनको बढ़ावा देने के लिए साथ में आती हुई नजर आई।
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)
Bigg Boss 18 News In Hindi: बिग बॉस 18 में हमें वह सब ड्रामा देखने को मिल रहा है जिसकी हमें ज़रूरत है। हाल ही में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर विवादित घर में प्रवेश करने वाले एडिन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा के बीच एक नया रिश्ता बनता दिख रहा है। नए प्रोमो में, दोनों इस बात पर चर्चा करते हुए सुने जा सकते हैं कि घरवाले कैसे सोचते हैं कि वे कमज़ोर प्रतियोगी हैं। वे गठबंधन बनाने और दूसरे घरवालों को निशाना बनाने की भी योजना बनाते हैं। इस दौरान उनसे पहले घर में आई कशिश कपूर उनको बढ़ावा देने के लिए साथ में आती हुई नजर आई।
एडिन रोज़, यामिनी मल्होत्रा की टीम
एडिन ने यामिनी से कहा, "इन लोगों ने हल्के में ले रखा है।" इस पर, बाद वाले ने प्रतिक्रिया दी, "क्योंकि हम बताए हुए थे। हमें तोड़ रहे थे ना बैठा बैठा के (क्योंकि हम एक ही पृष्ठ पर नहीं थे। वे अपनी राय से हमें प्रभावित करके हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे थे)।" रोज़ कहती हैं, "ये हमारी भावनाओं का मज़ाक उड़ा के, हम रोते हैं तो बोलते हैं कि हम क्यों चेक-अप करें तुम पे। हमने कौन सी दोस्ती बढ़ाई ("वे हमारी भावनाओं का मज़ाक उड़ाते हैं, और जब हम रोते हैं, तो वे कहते हैं, हमें आपकी जाँच क्यों करनी चाहिए? हमने किस प्रकार की मित्रता विकसित की है?) उन्हें रुलाने का समय आ गया है, भाई।"
खैर घर में क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस दौरान ड्रामा, रोना धोना और हंसना भी जारी रहेगा। देखते है की ये समीकरण क्या रंग लाते है।
(For more news apart from Bigg Boss 18 Wild Cards reunion News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)