संसद में ‘वंदे मातरम्' पर 10 घंटे की लंबी बहस, महंगाई-बेरोजगारी पर सन्नाटा, Vishal Dadlani ने उठाए सवाल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बॉलीवुड गायक विशाल ददलानी ने पार्लियामेंट में 'वंदे मातरम्' पर हुई 10 घंटे तक चली चर्चा को लेकर करारा तंज कसा है।

Vishal Dadlani criticises Parliament's 10-hour Vande Mataram debate

Vishal Dadlani on Parliament Debate: बॉलीवुड गायक विशाल ददलानी ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्होंने संसद में ‘वंदे मातरम्’ पर 10 घंटे तक चली चर्चा पर अफसोस व्यक्त किया है। (Vishal Dadlani criticises Parliament's 10-hour Vande Mataram debate news in hindi) 

वीडियो में ददलानी कहते हैं, “हेलो भाइयों और बहनों, बहुत खुशखबरी है—कल हमारी संसद में ‘वंदे मातरम्’ पर 10 घंटे बहस चली। इस बहस को देखकर लगता है कि बेरोज़गारी, इंडिगो की समस्या और प्रदूषण जैसे सभी मुद्दे शायद हल हो गए हैं।” इसी तरह उन्होंने सरकार पर तंज कसा।

'वंदे मातरम्' जो देश गीत (राष्ट्रीय गीत) है, इसे बंकिम चन्‍द्र चटर्जी द्वारा लिखा गया है। लोग इसे बहुत चाहते हैं। लेकिन इस बहस की वजह से भारत में बेरोजगारी खत्म हो गई? भारत में महंगाई कम हो गई? भारत में वायु प्रदूषण ठीक हो गया? इंडिगो की दिक्कत भी ठीक हो गई?

विशाल ददलानी ने तंज कसते हुए आगे यहां तक कहा कि संसद में एक मिनट का खर्च 250000 रुपए आता है। और कल 10 घंटे ‘वन्दे मातरम’ पर बहस हुई मतलब 600 मिनट बहस हुई। 15 करोड़ में ये सारी समस्याएं हल हो गईं?

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे
बता दें कि ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने के अवसर पर संसद में विशेष चर्चा आयोजित की गई। यह बहस सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में हुई। लोकसभा में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जबकि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दलों के नेताओं ने भी इस चर्चा में भाग लिया।

(For more news apart from Vishal Dadlani criticises Parliament's 10-hour Vande Mataram debate news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)