Rakul Preet Singh-Jacky Bhagnani Wedding: सामने आया रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड, इस दिन लेंगे फेरे

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

दोनों 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी करने वाले हैं.

Rakul Preet and Singh-Jacky Bhagnani Wedding card revealed

Rakul Preet and Singh-Jacky Bhagnani Wedding Card Revealed News: बॉलीवूड का एक और मसहूर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. दोनों का परिवार शादी की तैयारियां कर रहा है. बीते दिन रकूल और जैकी ने बैचलर पार्टी भी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वहीं इस बीच रिपोर्ट्स है कि मीडिया उनके प्यारे वेडिंग कार्ड को हासिल करने में कामयाब हो गया है. 

आपको बता दें कि दोनों 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी करने वाले हैं. गौरतलब है कि दोनों का प्यार भी गोवा में ही परवान  चढ़ा था. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी. 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का  कार्ड

रामायण में शूर्पणखा बनेगी रकुल

आपको बता दें रकुल प्रीत साउथ से लेकर बॉलीवूड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. एक्ट्रेस ने कई हीट फिल्में दी है. बॉलीवूड में उन्हें पहचान अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' से मिली थी.  वहीं अभी भी रकुल के पास पास कई बड़े प्रोजेक्ट है.  वहीं रिपोर्ट्स है कि रकुल रकुल प्रीत नितेश तिवारी की रामायण में शूर्पणखा की भूमिका निभा सकती है. 

(For more news apart from Rakul Preet and Singh-Jacky Bhagnani Wedding News in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)