लक्मे फैशन वीक में छाईं बॉलीवुड हसीनाएं , किसी ने लहंगा पहन बिखेरा जलवा तो किसी ने रैंप पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

Lakme Fashion Week: आज यानी 12 मार्च को  लक्मे फैशन वीक का आखरी दिन है।  

Bollywood beauties dominated the Lakme Fashion Week

Lakme Fashion Week: आज यानी 12 मार्च को  लक्मे फैशन वीक का आखरी दिन है।  9 मार्च 2023 को शुरू हुई इस फैशन वीक में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने रैंप पर चलकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। कइयों ने पारंपरिक इंडियन लुक में लोगों का दिल चुरा लिया तो कइयों ने अपने हॉट लुक से लोगों को घायल किया।  

हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन  पहली बार रैंप पर चली , सुष्मिता सेन  ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में इंडियन लुक से जलवा बिखेरा . येलो लहंगे में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

सारा अली खान ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में लाल रंग के लहंगे में सुर्खियां बटोरी।  मिनिमल मेकअप और मांग टीका के साथ सारा ने अपने लुक को पूरा किया था. वो रैंप पर काफी खूबसूरत लगी .

सोनम कपूर की भाभी और मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतिवाला मारवाह ने भी ‘लैक्मे फैशन वीक’ में  बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक किया,  अपने रैंप वॉक सेउन्होंने खूब  सुर्खियां बटोरीं. 

शिल्पा शेट्टी टाइट ड्रेस में रैंप वॉक करती दिखीं। शिल्पा बोल्ड मेकअप और खुले बाल में वह गजब ढा रही थीं

‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना ने  रैंप वॉक के लिए ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमे में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। 

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी रैंप पर दिखी। उन्होंने नियॉन कलर की साड़ी में रैंप वॉक किया।

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक किया. वह इस दौरान पर्पल कलर की शाइनी ड्रेस में  दिखी। 

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ के दूसरे दिन रैंप वॉक कर लाइमलाइट बटोरी। 

71 साल की जीनत अमान ने भी ‘लैक्मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक कर  सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर सान्या मल्होत्रा ने पीच कलर की बोल्ड ड्रेस में अपना ग्लैमर बिखेरा।

सोनाक्षी सिन्हा ने गोल्डन कलर क शिमरी स्कर्ट, क्रॉप टॉप और श्रग के साथ रैंप वॉक किया।