Abdu Rozik Got Engaged News: अब्दु रोज़िक ने की सगाई, फोटो साझा कर लिखा, अल्हम्दुलिल्लाह
इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए अपनी मंगेतर अमीरा का भी परिचय कराया।
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)
Abdu Rozik Got Engaged News In Hindi:बिग बॉस 16 से लोकप्रिय हुए और सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले अब्दु रोज़िक ने 24 अप्रैल, 2024 को सगाई कर ली। रोज़िक ने शुक्रवार, 10 मई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए अपनी मंगेतर अमीरा का भी परिचय कराया। वहीं इस दौरान उनके चाहने वाले लगातार उन्हें बधाई दे रहे है।
बता दें कि इस दौरान जो अब्दु ने अपनी तस्वीरें साझा कि उसमें अब्दु पारंपरिक पोशाक पहने हुए एक अंगूठी पकड़े हुए दिखाई दिए, जबकि उसकी मंगेतर अमीरा सफेद पहनावे और घूंघट में सजी हुई उसके सामने बैठी है। रोज़िक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह 24.04.2024 ।" उनकी सगाई यूएई के शारजाह में हुई।
पहली तस्वीर में अब्दु पारंपरिक पोशाक में अंगूठी पेश करते हुए कैद हुए। उनकी मंगेतर अमीरा सफेद पोशाक में घूंघट डाले उनके सामने बैठी थीं। अगली तस्वीर में अब्दु को उसकी उंगली पर अंगूठी पहनाते हुए दिखाया गया है।
(For more news apart from Abdu Rozik got engaged, shared the photo on insta news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)