बच्चों को बचाने वाला बालवीर अब करेंगे चाँद की सैर, खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

सुनने में यह एक बड़ा मजाक लगता है पर यह बात एकदम सच है। टीवी पर आपने बालवीर को चाँद पर जाते तो देखा ही है पर वो एक बड़ा झूठ था, लेकिन अब यह सच

Baalveer, who saved children, will now visit the moon, shared the post himself

New Delhi : BBB यानिकि बच्चों को बचाने वाला बालवीर के नाम से लोगों और खासकर बच्चों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाने वाले देव जोशी अब चाँद की सैर करने वाले है। सुनने में यह एक बड़ा मजाक लगता है पर यह बात एकदम सच है। टीवी पर आपने बालवीर (देव जोशी ) को चाँद पर जाते तो देखा ही है पर वो एक बड़ा झूठ था , लेकिन अब यह सच होने जा रहा है  देव जोशी  टीवी में नहीं बल्कि असल में चांद की सैर करने वाले हैं। 

इस बात की जानकारी खुद देव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी है। देव ने लिखा कि ‘ये सपने के साकार होने जैसा है, ड्रीम मून प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर अपार खुशी हो रही है. मैं इस खुशी को अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इस अप्रत्याशित और अविश्वसनीय प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर बेहद खुश हूं. जिंदगी हमेशा मुझे सरप्राइज करती रहती है.’ 

दरहसल जापान के यासुका मीजावा एक डियर मून मिशन की शुरुआत की थी , जिसमे उन्होंने चाँद पर जाने के इच्छुक लोगों से आवेदन करने की मांग की थी।  इसके लिए लाखों लोगों ने आवेदन दिया था। जिसमे सिर्फ 10 लोगों को ही इस मिशन के लिए चुना गया। और उन 10 लोगों में से एक देव जोशी यानिकि बच्चों के फेवरेट बालवीर भी थे। 

बता दें कि इस ड्रीम मिशन के लिए लोग 2023 में रवाना होंगे। ट्रीप पुरे एक हप्ते की होगी।