'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से भड़कीं सिखों की भावनाएं, इस सीन को लेकर विवाद
इस सीरियल का हर किरदार घर-घर में मशहूर है.
Mumbai: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पूरे देश में सबसे लोकप्रिय टीवी शो है। यह सीरियल एक दशक से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल का हर किरदार घर-घर में मशहूर है. लेकिन अब 'तारक मेहत...' विवादों में घिरता नजर आ रहा है.
दरअसल, सीरियल के एक एपिसोड में एक सीन दिखाया गया है जिसमें एक सिख युवक के गले में टायर डाला जा रहा है. इस दृश्य ने न सिर्फ सिख समुदाय की भावनाओं को भड़काया है, बल्कि 1984 के सिख नरसंहार के जख्मों को भी हरा कर दिया है.
अब सिख संगठन इस सीन का विरोध कर रहे हैं. संगठनों का कहना है कि सिखों को 1984 में हुए नरसंहार की याद दिलाने के लिए सीरियल में जानबूझकर इस तरह का सीन फिल्माया गया है. वहीं, सिख संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर तथाकथित साजिश के तहत किया गया है. कई सिख संगठन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस सीन पर आपत्ति जता रहे हैं और इस सीन को सीरियल से हटाने की मांग कर रहे हैं.
इसके अलावा, सिख समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तहत एक अभियान शुरू किया गया है, जो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सिख संगठनों का कहना है कि इस सीन में एक सिख व्यक्ति की गर्दन पर टायर क्यों डाला गया है? इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं. हम इस सीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.