Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar में अर्चना गौतम की हुई घर वापसी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

शो में वरुण और कृति भी अपनी फिल्म भेड़िया को प्रोमोट करने पहुंचे थे , जहां उन्होंने खूब मस्ती की और सलमान से भी ठुमके लगवाए। 

Archana Gautam returns home in Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar:  बिग बॉस 16 के घर में इन दिनों खूब घमासान मचा हुआ है। यह सीजन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। लोग ऐसे काफी एन्जॉय कर रहे है। वहीं सलमान खान भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। हालही में उन्होंने प्रियंका  के साथ भी फ्रैंक किया है जिससे सबको हैरान कर दिया है।  आपको बता दे कि यह प्रैंक उन्होंने प्रियंका और अंकित गुप्ता को सबक सिखाने के लिए किया था। 

सलमान खान ने किया प्रियंका  के साथ फ्रेंक 

Weekend Ka Vaar में सलमान खान ने अचानक  प्रियंका को घर से बाहर जाने के लिए कह दिया। यह सुन सभी हैरान हो गए।  सलमान ने  प्रियंका को  अलविदा कह के दरवाजे की तरफ भेज दिया लेकिन बिग बॉस का दरवाजा खुला ही नहीं।  वहीं सबको यकीन हो गया की सलमान फ्रेंक कर रहे है।  वहीं थोड़ी देर बाद सलमान ने बता दिया की वो फ्रेंक कर रहे है  घर से बाहर प्रियंका नहीं बल्कि गोरी नागोरी (Gori Nagori Evict) जाएंगी।  यानी इस हफ्ते घर से गोरी एविक्ट हुईं। गोरी नागोरी बिग बॉस हाउस से खुशी-खुशी बाहर हुईं। 

 Bigg Boss 16 में  वरुण धवन और कृति सैनन अपनी फिल्म  भेड़िया  प्रोमोट करते दिखें 

शो में वरुण और कृति भी अपनी फिल्म भेड़िया को प्रोमोट करने पहुंचे थे , जहां उन्होंने खूब मस्ती की और सलमान से भी ठुमके लगवाए। 

अर्चना की हुई घर वापसी 
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में अर्चना की घर वापसी हो गई है।  जहां सलमान खान ने अर्चना की घर वापसी को लेकर वोटिंग करवाई जहां  शिव ने अर्चना की वापसी पर सहमति जताई। फिर सलमान ने भी घरवालों को बताया कि वह अर्चना को बिग बॉस हाउस में दोबारा भेज रहे हैं।  यह सुनकर कई घर वाले  खुश हुए तो कई ने इस बात पर निराश दिखे।