Karan Aujla show : नगर निगम ने औजला शो के आयोजकों को भेजा 1.16 करोड़ का नोटिस    

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

यह कार्रवाई इंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर की गई है।

Municipal Corporation sent a notice to karan Aujla Show organizers news in hindi

Karan Aujla show News In Hindi : विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने करण औजला शो के आयोजकों को 1 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा है। यदि प्रबंधन तय समय में यह राशि जमा नहीं कराता है तो यह राशि जुर्माना व ब्याज सहित वसूल की जायेगी।

यह कार्रवाई इंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर की गई है। एनफोर्समेंट विंग ने बताया था कि 7 दिसंबर को सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में करण औजला के लाइव शो के दौरान कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम से इसकी मंजूरी नहीं ली गयी थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है। चंडीगढ़ में विज्ञापन नियंत्रण आदेश-1954 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार का कोई भी विज्ञापन बिना मंजूरी के नहीं लगाया जा सकेगा। इस आदेश में विज्ञापन को विनियमित करते हुए सभी प्रकार के शुल्क भी निर्धारित किये गये हैं।

विज्ञापन शुल्क लाखों में होता है, इसलिए कंपनियां पैसे बचाती हैं। करण औजला का ये शो आयोजित होने से पहले ही विवादों में रहा है। इस शो के टिकट 4999 से डेढ़ लाख रुपये तक बिके थे। बीयर और शराब परोसी गई। लोगों को ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये संख्या 15 हजार से ज्यादा है। ऐसे में इस मामले में ये कार्रवाई की गई है।

(For more news apart from Municipal Corporation sent a notice crore to karan Aujla organizers News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)