Ankit Gupta और Priyanka Choudhary बने दूल्हा-दुल्हन, वेडिंग वीडियो देख खुशी से झूम उठे फैंस
सोशल मीडिया पर प्रियंका और अंकित की शादी की एक वीडियो सामने आई है।
Mumbai: टीवी शो ‘उड़ारियां’ से ‘बिग बॉस 16’ तक प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने लाखों लोगों को दिलों पर राज किया है। लोगों को उनके बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। फैंस उन्हें प्यार ‘प्रियांकित’ कहते है। भले ही दोनों ने अपने रिस्तें को सबके सामने कबूल नहीं किया , लेकिन फैंस दोनों को साथ में देखना चाहते है। प्रियंका और अंकित की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो दोनो को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते है और अब लगता है कि फैंस की यह तम्मना भी पूरी हो गई है।
सोशल मीडिया पर प्रियंका और अंकित की शादी की एक वीडियो सामने आई है। आपको बता दें कि यह वीडियो एक म्यूजिक वीडियो है जिसमे प्रियंका और अंकित दूल्हा दुलहन बने नजर आ रहे है। असल जिंदगी में दोनों का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है। असल जिंदगी में न सही, लेकिन रील लाइफ में आखिरकार लोगों की उनकी फेवरेट जोड़ी को शादी करता देखने की तमन्ना पूरी हो गई.
बता दें कि जब अंकित और प्रियंका ने साथ में ‘उड़ारियां’ किया था, उस वक्त खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर दोनों ने हमेशा एक दूसरे को एक अच्छा दोस्त ही बताया है।