Bigg Boss 19 News: Bigg Boss 19 सीज़न ने लोगों के बीच मचाई हलचल, घर में आ रहे ये 2 बड़े चेहरें!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

"बिग बॉस 19" के मेकर्स ने इस बार दर्शकों को सीधे तौर पर शो की कास्टिंग में शामिल होने का मौका दिया है।

fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari news in hindi

Bigg Boss 19 News In Hindi: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार,  दर्शकों को सीज़न शुरू होने से पहले ही यह चुनने का मौका मिलेगा कि घर के अंदर कौन जाएगा। जी हां जनता वोटिंग के जरिए घर के पहले कंटेस्टेंट का चुनाव करेगी। इस सीज़न के लोकतांत्रिक थीम के तहत,  जियो हॉटस्टार में " फैंस का फैसला" नामक एक नई प्रतियोगिता जोड़ी गई है। यह पहल दर्शकों को दो चुने हुए दावेदारों में से चुनने का मौका देती है,  जिससे वे निष्क्रिय दर्शकों से शो के लाइनअप को आकार देने में सक्रिय भागीदार बन जाते हैं।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

क्या है "फैंस का फैसला"

"बिग बॉस 19" के मेकर्स ने इस बार दर्शकों को सीधे तौर पर शो की कास्टिंग में शामिल होने का मौका दिया है। इसे "फैंस का फैसला" नाम दिया गया है। इस पहल के तहत,  दो संभावित कंटेस्टेंट में से किसी एक को घर में एंट्री देने का फैसला पूरी तरह से जनता के हाथ में होगा।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

किन दो कंटेस्टेंट्स में हो रही है वोटिंग

बता दें कि इसके लिए "बिग बॉस 19" के मेकर्स ने नामों का खुलासा पहले ही कर दिया है। जिसके बाद लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिन दो नामों का खुलासा किया गया है,  वे हैं:

शहबाज बदेशा: ये "बिग बॉस" फेम शहनाज गिल के भाई हैं। वह "बिग बॉस 13" में अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए घर में आ चुके हैं।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

मृदुल तिवारी: ये एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं,  जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वह अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

कैसे होगी वोटिंग प्रक्रिया

दर्शक केवल JioHotstar ऐप पर ही इन दोनों में से किसी एक को वोट कर सकते हैं।

वोटिंग लाइनें अब खुल चुकी हैं और 21 अगस्त को रात 11:59 बजे तक लाइव रहेंगी।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान द्वारा घर में प्रवेश कराया जाएगा।

यह बदलाव दर्शकों के लिए काफी रोमांचक है क्योंकि अब वे केवल अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए वोट नहीं करेंगे,  बल्कि वे शुरुआत से ही शो की दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।(fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari)

(For more news apart from fans ka faisla who enter bigg boss19 shehbaz badesha mridul tiwari News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)