Who is Mridul Tiwari? News: कौन है मृदुल तिवारी?, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के तौर पर होंगे शामिल!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बता दें कि बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi

Who is Mridul Tiwari? News In Hindi: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार,  दर्शकों को सीज़न शुरू होने से पहले ही यह चुनने का मौका मिलेगा कि घर के अंदर कौन जाएगा। ऐसे में जहां जनता वोटिंग के जरिए घर के पहले कंटेस्टेंट का चुनाव करेगी। इस सीज़न के लोकतांत्रिक थीम के तहत,  जियो हॉटस्टार में " फैंस का फैसला" नामक एक नई प्रतियोगिता जोड़ी गई है। (Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

यह पहल दर्शकों को दो चुने हुए दावेदारों में से चुनने का मौका देती है,  जिससे वे निष्क्रिय दर्शकों से शो के लाइनअप को आकार देने में सक्रिय भागीदार बन जाते हैं।(Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

ऐसे में मृदुल तिवारी भी इस नाम में पहले कंटेस्टेंट होंगे जिनके लिए लोगों द्वारा वोट की जाएगी। लेकिन वो कौन है, क्या करते है। सब जानने के लिए लोगों उनको गुगल पर जम कर सर्च कर रहे है। तो चलिए हम बता देते है कौन है कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी... (Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

कौन है मृदुल तिवारी? (Who is Mridul Tiwari?)

बता दें कि बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनका यूट्यूब चैनल "द मृदुल" के नाम से है, जिसके 1.8 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।(Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

मृदुल तिवारी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म 8 जुलाई 2000 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहते हैं।(Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

शिक्षा और करियर

मृदुल ने मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया, लेकिन उन्हें 2019 में तब सफलता मिली जब उनका "स्कूल लाइफ" पर आधारित एक वीडियो वायरल हो गया। वह अपने चैनल 'द मृदुल' पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, जो अक्सर स्कूल, परिवार और दोस्तों के रिश्तों पर आधारित होते हैं।  वह अपनी टीम के साथ काम करते हैं, जिसमें उनके दोस्त नितिन और बहन प्रगति भी शामिल हैं।(Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 news in hindi)

(For more news apart from Who is Mridul Tiwari? contestant in Bigg Boss 19 News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)