बॉलीवुड की इन हसीनाओं के बीच हो चुकी है जबरदस्त कैटफाइट, एक ने तो मारा थप्पड़
इन दिनों बॉलीवुड की दो टैलेंटेड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora fatehi ) और जैकलीन फर्नांडीस के बीच जंग छिड़ी हुई है. पर यह पहली बार नहीं है जब ...
New Delhi : इन दिनों बॉलीवुड की दो टैलेंटेड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora fatehi ) और जैकलीन फर्नांडीस के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के जबरन वसूली के मामले में बुरी तरह फसी हुई है। जो दोनों के बोच अनबन का कारण बनी हुई है। पर यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की हसीना आमने सामने खड़ी है। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के बीच जबरदस्त फाइट हुई है।
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ; वैसे तो दोनों के बीच आज सब कुछ ठीक है पर एक दिन ऐसा था जब रनवीर कपूर को लेकर दोनों में खूब फाइट हुई थी। कहा जाता है कि कटरीना से नजदीकी बढ़ने के बाद रणबीर ने दीपिका से नाता तोड़ लिया था और यही वजह थी की दोनों के रिस्ते खराब हो गए थे।
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर : प्रियंका और करीना के बीच की कैटफाइट तो हर किसी को याद होगा। दोनों में शाहिद कपूर को लेकर भी फाइट हुई थी और तो और करीना का प्रियंका के एक्सेंट का मजाक उड़ाना भी। दोनों को फिल्म ऐतराज़ में साथ देखा गया था।
ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर : दोनों ने भले ही अलग-अलग समय में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थी पर दोनों के बीच कैटफाइट हो चुकी है। दोनों के बीच एक ब्रांड का एंडोर्समेंट की वजह से कहासुनी हुई थी। यह मामला 2009 का है जब ऐश्वर्या के साथ सोनम कपूर को ब्रैंड एंबेसडर घोषित किया था। तब ऐश्वर्या काफी नाराज हो गई थी। यहां तक की ऐश्वर्या ने सोनम के साथ रेड कार्पेट पर जाने से भी मना कर दिया था. ऐश्वर्या का कहना था की सोनम उससे काफी जूनियर है और इस बात पर सोनम ने भी ऐश्वर्या को आंटी बुला दिया था।
माधुरी दीक्षित और जूही चावला : 90 के दशक की हिट इन दोनों एक्ट्रेसेस में भी फाइट हो चुकी है। एक समय था जब फैंस के बिच दोनों को लेकर एक अलग ही क्रेज था। दोनों एक-दूसरे की कॉम्पटिटर थीं तो जाहिर है की फाइट तो होगी। जूही ने खुद एक इंटरव्यू में यह बात क़ुबूल की थी। जूही ने माधुरी के साथ काम करने से भी मना कर दिया था। दरहसल दोनों को 'दिल तो पागल है' के लिए कास्ट किया गया था पर जूही ने ऐसे करने से मना कर दिया था। उसका कहना था की वो माधुरी के साथ सेकंड लीड में काम नहीं कर सकती।
करीना कपूर और बिपाशा बसु : इन दोनों हसीना के बिच की फाइट को कोई भला कैसे भूल सकता है। करीना ने तो बिपाशा को थप्पड़ भी जड़ दिया था। इन दोनों को फिल्म 'अजनबी' में एक साथ देखा गया था जहां दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई की करीना ने बिपाशा को थप्पड़ भी मार दिया था। दरहसल दोनों के बीच ड्रेस को लेकर झगड़ा हो गया था। और यह टकरार आज तक जारी है। दोनों एक साथ कभी नजर भी आई है।
करिश्मा कपूर और रवीना टंडन : 90 के दशक की क्वीन मानी जानी वाली रवीना और करिश्मा भी एक दूसरे से फाइट कर चुकी है। फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में दोनों के बीच जो ऑनस्क्रीन बॉन्ड दिखता है वह वाकई में था नहीं. दोनों एक दूसरे का मजाक उड़ाया करती रहती थी।
श्रीदेवी और जयाप्रदा: एक जमाना था जब इन दोनों ने अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ था। दोनों जिस भी फिल्म में एक साथ दिखती थी वो फिल्म हिट हो जाती थी पर जयाप्रदा और श्रीदेवी की ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री कभी अच्छी नहीं रही. शायद इसकी वजह दोनों के कॉम्पटीटर होने का हो सकता है।