Bigg Boss 18 Eviction: लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस 18 के घर में हुआ एविक्शन, बग्गा पाजी हुए बाहर

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

 'बिग बॉस तक' के ट्वीट के अनुसार तजिंदर का एलिमिनेशन हो चुका है।

Bigg Boss 18 Eviction Tajinder Bagga is Evicted News In Hindi

Bigg Boss 18 Eviction Tajinder Bagga is Evicted News In Hindi: कलर्स टीवी का बिग रियालिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लागातार सुर्खियों में है.  शो में  कंटेस्टेंट के बीच की दुश्मनी और दोस्ती का वाला तड़का लोगों को खुब पसंद आ रहा है.  अभी तक शो 5 वाइल्ट कार्ड ने एंट्री ली है तो कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके है. वहीं  अब शो से एक और  एविक्शन हो चुका है. 

जी हां, बता दे कि एलिस कौशिक के बाद से शो में नो एविक्शन का दौर चल रहा था वहीं अब इस हफ्ते आखिरकार एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है. 

शो से बाहर हुए तजिंदर बग्गा

बता दे कि हफ्ते शो से बाहर होने के दौर में दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज थे . वहीं घर से बेघर होने के सबसे ज्यादा चांस तजिंदर बग्गा और एडिन रोज के थे.  बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले एक पेज ने बताया है कि  तजिंदर बग्गा  शो से बाहर हो चुके हैं.  बता दे  'बिग बॉस तक' के ट्वीट के अनुसार तजिंदर का एलिमिनेशन हो चुका है।

बता  दे कि करण वीर मेहरा के बच जाने के बाद दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज डेंजर जोन में बने हुए थे। स्टडीबीज डॉट कॉम द्वारा कराए गए पोल के मुताबिक, तजिंदर बग्गा और इडेन रोज के नाम पहले से ही दिखाए जा रहे हैं। JioCinema पर वोटिंग लाइनें बंद कर दी गई हैं। तजिंदर के जाने की खबर अभी एपिसोड में नहीं दिखी है लेकिन यह कंफर्म हो चुका  है कि  तजिंदर उर्फ बग्गा पाजी घर से बेघर हो चुके हैं.

(For more news apart from Bigg Boss 18 Eviction Tajinder Bagga is Evicted News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)