कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ फिल्म ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ को टैक्स में छूट देने का किया फैसला
यह फिल्म प्रतिष्ठित दिवंगत लेखक पूर्णचंद्र तेजस्वी की एक लघु कहानी पर आधारित है।
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ फिल्म ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ को कर में छूट देने का फैसला किया है। यह फिल्म प्रतिष्ठित दिवंगत लेखक पूर्णचंद्र तेजस्वी की एक लघु कहानी पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक शशांक सोघल ने हाल में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से फिल्म को कर में छूट देने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने फिल्म को कर में छूट दे दी जिसके बाद फिल्म के टिकट को राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट मिल जाएगी।
सोघल ने सिद्धरमैया को लिखे पत्र में कहा था, “ फिल्म सांप्रदायिक सद्भावना और एकता का संदेश देती है तथा लोगों ने इसकी तारीफ की है। तेजस्वी के पाठक, प्रशंसक और परिवार के सदस्य चाहते हैं कि फिल्म और इसका संदेश बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचे।” ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ को बनाने के लिए जनता से पैसा जुटाया गया था और यह 19 मई को रिलीज की गई थी।