Independence Day Wishes: महेश बाबू से लेकर कंगना रनौत तक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास अंदाज में किया फैंस को विश
अनुपम खेर ने स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर एक खास वीडियो बनाया है .
Mumbai: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. हर कोई आजादी के रंग में रंगा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. वो भी इस त्योहार को पुरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। सेलेब्स ने इस खास दिन पर अपने फैंस को विश किया है।
तो चलिए आपके बताते हैं कि किन सेलेब्स ने अपने फैंस को इस खास दिन पर विश किया है.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने खास अंदाज में फैंस को किया विश
photo
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इस खास दिन पर अपनी इंस्टा स्टोरी में स्वतंत्रता के पल की पिक्चर शेयर की है और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्टोरी पर कैप्शन में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दी स्वतंत्रता के पर्व की शुभकामनाएं
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर एक खास वीडियो बनाया है . वीडियो में उन्होंने तिरंगे की कहानी को बयां करते हुए कई बातें बताईं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं तिरंगा हूँ…… ????????????????????????????????????????, मैं प्रायः सोचता हूं कि अगर कभी हमारे तिरंगे को देशवासियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौक़ा मिले तो तिरंगा हमसे क्या कहेगा? स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैंने अपने इस वीडियो में हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरफ़ से देशवासियों को संबोधित करने का प्रयास किया है! देखिए! और शेयर करिए! सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! जय हिन्द! भारत माता की जय!'
काजोल ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर
photo
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल इस बार स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगे की फोटो लगाई साथ ही फैंस को भी इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
साउथ स्टार महेश बाबू ने भी फैंस को दी बधाई
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी 15 अगस्त को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. साथ ही वो फैंस को भी इस खास पल की शुभकामनाएं देना नहीं भूले. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को विश कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.