खट्टी- मीठी इमली को आर्यन ने इस खास अंदाज में किया बर्थडे विश
मोस्ट पॉपुलर शो ' इमली ' से घर- घर में एक बेस्ट जोड़ी के रूप में पसंद किये जाने वाले ' इमली ' और आर्यन आज भले ही टीवी में एक साथ ...
Fahmaan Khan Birthday Wish Sumbul Touqeer : मोस्ट पॉपुलर शो ' इमली ' से घर- घर में एक बेस्ट जोड़ी के रूप में पसंद किये जाने वाले ' इमली ' और आर्यन आज भले ही टीवी में एक साथ नहीं दिख रहे है। लेकिन दोनों के बीच का प्यारा -सा रिस्ता आज भी बना हुआ है। सुंबुल 'इमली' आज अपना जन्म दिन मन रही है। भले ही वो आज बिग बॉस के घर में है पर ' आर्यन ' फहमान खान ने उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है। फहमान खान ने सुंबुल को बड़े ही खास अंदाज में जन्म दिन की बधाई दी है।
आर्यन ने किया इमली को बर्थ डे विश :
फहमान खान यानि की सबके फेवरेट आर्यन ने सुम्बुल को जन्म दिन की बधाई दी है ,. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे वो और सुंबुल एक साथ नजर आ रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे जंगली. जीतकर आना और नहीं जीतेगी तो थोड़ा और जल्दी मिलेगी हम सबको, दोनों बढ़िया है.”
सुंबुल बिग बॉस 16 के घर का हिस्स्सा बनी है ;
सुम्बुल आज कल बिग बॉस के घर में है। और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे है। हलाकि सुंबुल गेम खेलनबे में थोड़ा वीक है पर वो अपने आप को इंप्रूव कर रही है। इमली के फैंस उनसे सपोर्ट भी कर रहे है।
आपको बता दें कि आर्यन और इमली के किरदार से मशहूर फहमान और सुंबुल स्टार प्लस के शो ‘इमली’ (Imlie) के सेट पर मिले थे . दोनों ने लीड रोल प्ले किया था. जहां दोनों के बीचअच्छी दोस्ती हो गई और दोनों बेस्ट फ्रैंड बन गए है।