Surabhi Chandna Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधेगी इश्कबाज की अनिका, खास पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
सुरभि चांदना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ एक फोटो शेर की है.
A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)
Surabhi Chandna Wedding: पॉपुलर टीवी शो इश्कबाज से घर-घर में छाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चांदना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर करते हुए अपनी शादी का ऐलान किया है. बता दें कि अक्सर ही उनकी शादी को लेकर अफवाहें फैलती रहती है पर इस बार एक्ट्रेस ने खुद इसकी घोषणा की है.
सुरभि चांदना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ एक फोटो शेर की है. फोटो में लिखा हुआ है, 'My Human Are Gatting Married'
बता दें कि सुरभि चांदना के बॉयफ्रेंड करण शर्मा एक बिजनेसमैन है और उन्हें डॉग्स से बहुत प्यार है. सुरभि से जो फोटो शेयर की है उस फोटो में करण के पालतू कुत्ते को दोनों के बगल में बैठा देखा जा सकता है. डॉग के आगे एक बोर्ड लगा हुआ है जिसपर लिखा है ,'My Human Are Gatting Married'
सुरभि ने अपनी शादी ऐलान करते हुए पोस्ट में प्यारा सा कैप्सन दिया है-Adding Colours To His Life Since 13 Years, Our Forever Begins Now #Estd2010. सुरभि ने जैसे ही अपनी शादी की घोषणा की उनके फैंस खुशी से झुम उठे है. सभी सुरभि को बधाई दे रहे हैं.
13 साल से कर रहे हैं डेट
आपको बता दें कि सुरभि और करण पिछले 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुरभि जब अपने सपने को पुरा करने के लिए मुंबई आई थी तभी उसकी मुलाकात करण से हुई थी. करण ने सुरभि का हर मोड़ पर साथ दिया। वहीं अब लंबे समय के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. फिलहाल शादी कब होगी इसके डेट का खुलासा कपल ने नहीं किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरभि चंदना ने कई बड़े टीवी शोज में काम कर सुर्खियां बटोरी है. सुरभि को पहचान स्टार प्लस के शो इश्कबाज से मिल थी. उसके बाद वो एकता कपूर के शो नागिन में भी नजर आई. सुरभि तारक मेहता का उलटा चश्मा, कुबूल है, संजीवनी जैसे शो में भी नजर आ चुकी है. साथ ही सुरभि कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है.