दिखना चाहते है स्टाइलिश और डैशिंग , तो कपिल शर्मा की तरह करे खुद को तैयार

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

 टीवी पर बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज़ के सामने अपने आप को कम आंकने वाले कपिल अपने लुक को हमेशा परफेक्ट बना कर रखते है। 

Want to look stylish and dashing, then prepare yourself like Kapil Sharma

 Kapil Sharma : कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जनता है।  वो अपने कॉमेडी से हर किसी के दिल पर राज करते है , उनका सेन्स ऑफ ह्यूमर कमल का है जो लोगों  को उनका फैन बनने पर मजबूर कर देते है।  वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है जहां वो अपनी तरह तरह की तस्वीरें फैंस के लिए पोस्ट करते रहते है।  टीवी पर बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज़ के सामने अपने आप को कम आंकने वाले कपिल अपने लुक को हमेशा परफेक्ट बना कर रखते है। 

अगर आप भी अपने आप को स्टाइलिश और डैशिंग देखना पसंद करते है तो आप कपिल शर्मा की तरह खुद को तैयार कर सकते है. देखें उनकी कुछ तस्वीरें 

कपिल शर्मा शो का नया सीजन आते है कपिल ने अपने लुक को भी काफी बदल लिया है।  अब अपनी  उनके इस लुक को ही देख लीजिये।  काले रंग की इस  खूबसूरत शेरवानी में कपिल काफी स्टाइलिश लग रहे है।  आपो भी कपिल की ही तरह खुद को किसी फैमली फंक्शन में तैयार कर सकते है। 

अगर आप कही किसी ओकेजन पर जा रहे है तो आप कपिल के इस लुक को फॉलो कर सकते है , यह आपको एक परफेक्ट लुक देता है। 

कपिल का ये  लुक भी आपको  भीड़ में भी अट्रैक्टिव बनाएगा। 

अगर आप सिंपल से  टी शर्ट जीन्स पहनने के शौकीन है तो आप कपिल के इस लुक को फॉलो कर सकते है। 

अगर आप घर पर ही है  या फिर किसी ओकेजन पर गए है और अपने लुक में कुछ बदलाव चाहते है तो आप कपिल के लुक को अपने घर पर ट्राई कर सकते है।