'बिग बॉस' के बाद अब 'Lock Up Season 2' ' में नजर आएंगी अर्चना गौतम, जानें मामला

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

'बिग बॉस 16' के  घर के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स को कोई न कोई शो, या म्यूजिक वीडियो ऑफर किया गया है. 

After 'Big Boss', Archana Gautam will now be seen in 'Lock Up Season 2'

Mumbai : बिग बॉस 16 की टॉप फाइव फाइनलिस्ट अर्चना गौतम अब 'लॉक अप ' सीजन 2 में नजर आ सकती है। डिजिटल रियलिटी शो लॉक अप ने पिछले साल दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुआ था  तब से फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मुनव्वर फारूकी ने पहले सीजन की विजेता की ट्रॉफी जीती थी। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी इस के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था.

जानकारी के मुताबिक शो के निर्देशक एकता कपूर इसका दूसरा सीजन लाने की तयारी कर चुकी है।  नई अपडेट की मानें तो, ऐसा माना जा रहा है कि, बिग बॉस 16 की से फेम पाने वाली अर्चना गौतम इस सीजन में नजर आ सकती है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं  की गई है.

जानकारी के मुताबिक ,' बिग बॉस 16' के  घर के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स को कोई न कोई शो, या म्यूजिक वीडियो ऑफर किया गया है.