बॉलीवुड सितारों ने की APPLE के मालिक टीम कुक से मुलाकात, सामने आईं ये तस्वीरें

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

APPLE ने आज मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया है।

Bollywood stars met APPLE owner Team Cook, these pictures surfaced

Mumbai: APPLE  के सीईओ टिम कुक बिजनेस ट्रिप पर भारत आए हैं. उन्होंने आज मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया है। इसमें बॉलीवुड के कई सितार जैसे रवीना टंडन, एआर रहमान, मौनी रॉय, माधुरी दीक्षित, सूरज नांबियार, गायक अरमान मलिक और फराह खान अली शामिल हुए। इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Apple CEO के साथ कुछ तस्वीरें साझा की, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा, 'A night out at @apple.. #timcook.'

माधुरी दीक्षित के पति डॉ नेने ने अपनी वाइफ और एपल के सीईओ के साथ एक तस्वीर साझा की है।वहीं माधुरी दीक्षित ने भी एपल के सीईओ टिम कुक के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों वड़ापाव एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे.

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी टिम कुक के साथ एक शानदार पोस्ट शेयर की.

बता दें कि मुंबई में Apple BKC स्टोर मंगलवार से जनता के लिए काम करना शुरू कर देगा. वहीं  कंपनी के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख साकेत मॉल में होगा.