Bharti Singh News: कॉमेडियन भारती सिंह का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
भारती ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में यूट्यूब इंडिया से भी मदद मांगी है.
Bharti Singh Youtube Channel Gets Hacked News : फेमस कॉमेडियन भारती सिंह का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है . हैकर ने उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी बदल दिया है. इस बात की जानकारी भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. भारती ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में यूट्यूब इंडिया से भी मदद मांगी है. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ही परेशान हैं.
आप जानते होंगे कि कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष के 2 यूट्यूब चैनल हैं। एक LOL के नाम से है, जिसके 5.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरा भारती टीवी नेटवर्क के नाम से है, जिसे हैक कर लिया गया है.
भारती ने की मदद की अपील, लिखा- गंभीर मामला
भारती सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हम एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। यूट्यूब पर हमारा पॉडकास्ट चैनल @bhartitvnetwork हैक हो गया है। हमारे चैनल का नाम और डिटेल्स चेंज होने से पहले यह मुद्दा उठाया था। यूट्यूब इंडिया हमें आपकी तुरंत मदद चाहिए ताकि हम अपने कंटेंट को सुरक्षित बचा सकें। इस समस्या को सुलझाने में मदद करें।'