Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान बवाल,अभिषेक बजाज और आवेज दरबार में हाथापाई,टूटेगी दोस्ती?
अमाल आवेज और अभिषेक को एक-दूसरे से अलग करते हैं, लेकिन अभिषेक तब भी नहीं मानते।
Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी टास्क के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घर में धक्का-मुक्की और फिजिकल फाइट हुई, जिससे टास्क में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ गया। पहले राउंड में लड़कियों को भेजा गया। नेहल और नीलम टास्क में फिजीकल हुईं। नेहल का कहना है नीलम ने उन्हें लात मारी। सेकंड राउंड में लड़कों को भेजा गया। उन्होंने भी खूब हंगामा किया।
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दो दोस्तों के बीच लड़ाई होती दिख रही है। आवेज दरबार और अभिषेक बजाज दोनों अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं। टास्क के बीच अभिषेक हमेशा की तरल बल का प्रयोग करते ।वो आवेज को रोकने के लिए फिजीकल हो जाते हैं. आवेज को उठाकर धक्का मारते हैं, उन्हें उठाकर फेंकते है।दोनों के बीच इंटेंस ड्रामा होता है। ये नजारा देख सभी घरवाले शॉक्ड हैं. टास्क के संचालक अमाल मलिक ये सब देख नाराज होते है।
अभिषेक-आवेज की फाइट
अमाल आवेज और अभिषेक को एक-दूसरे से अलग करते हैं, लेकिन अभिषेक तब भी नहीं मानते।वो अमाल से भिड़ने लगते हैं। अमाल ने गुस्से में कहा- मैं कहूंगा रुक तो तू रुकेगा। तू सबको उठा-उठाकर फेंक रहा है. मेरे साथ मत भिड़ना। लेकिन अभिषेक यहां भी नहीं रुकते, उनका कहना है वो अपने हिसाब से खेलेंगे। नहीं रुकेंगे।
इस पर वीकेंड का वार में सलमान क्या एक्शन लेते हैं, इसका सबको इंतजार है। यूजर्स ने भी अभिषेक पर निशाना साधा है. बिग बॉस में अभिषेक के भोलेपन को फैंस पसंद कर रहे हैं।लेकिन उनका फिजीकल होना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
(For more news apart from Abhishek Bajaj and Awez Darbar scuffle during capataincy task News in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)