ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक हो रहा वायरल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

नवाजुद्दीन इन दिनों फिल्म "हड्डी"  की शूटिंग कर रहे है। फिल्म में उनका किरदार एक ट्रांसजेंडर का है जिसकी कुछ तस्वीरें Social Media पर...

The look of Nawazuddin Siddiqui playing the role of a transgender is going viral

Bollywood : वैसे तो बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जिनकी एक्टिंग हमें उस किरदार से बांध देती हैं। वो जो भी किरदार करते है उसमे पूरी तरह ढल जाते है। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के वो कलाकार है जो जब पर्दे पर अपने आप को किसी किरदार में उतारते है तो हम उस किरदार से  पूरी तरह बंध जाते है। नवाजुद्दीन अपने आप को भूलकर उस किरदार में ढल जाते है। 

नवाजुद्दीन इन दिनों फिल्म "हड्डी"  की शूटिंग कर रहे है।  फिल्म में उनका किरदार एक ट्रांसजेंडर का है जिसकी कुछ तस्वीरें  Social Media  पर वायरल हो रही है। आप भी देखें 

फिल्म 'हड्डी'  अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

इस फिल्म को अक्षत अजय शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। 

नवाज ने इस किरदार  को निभाने  के लिए काफी मेहनत की है।  उनका लुक पूरी तरह अलग  दिख रहा है

 एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नवाज आखिर कितना जचेंगे वो तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा