Lok Sabha Election 2024: अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और राजकुमार राव समेत कई फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान
शाहिद कपूर ने मुंबई में अपना वोट डाला.
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इस बीच बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
बता दे कि पांचवे चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। राज्य की इन 13 में से छह सीट मुंबई की हैं।
अक्षय कुमार ने मतदाताओं से कही ये बात
अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, ''मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी। सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए।''
भारतीय नागरिकता प्राप्त होने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया है।
फरहान अख्तर ने युवाओं से की मतदान करने की अपील
बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने कहा, ''मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे।'' अभिनेता-निर्माता ने लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से मतदान करने का आग्रह किया।
अख्तर ने कहा, ''मैंने किसी से सुना कि युवा लोग गर्मी की शिकायत कर रहे हैं लेकिन इतनी गर्मी तो नहीं है इसलिए घर से बाहर निकलें और वोट करें।''
इन बड़े अभिनेताओं ने भी किया मतदान
पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, श्रिया शरण और फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर सहित बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियों ने वोट डाला। शाहिद कपूर ने मुंबई में अपना वोट डाला.
आशुतोष ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''मतदान करें क्योंकि आपके पास विकल्प है। मतदान करें क्योंकि यह आपका कर्तव्य है। मतदान करें क्योंकि यह आपका अधिकार है।''
बता दे कि आज बिहार(05), जम्मू-कश्मीर(01), लद्दाख(01), झारखंड(03), महाराष्ट्र (13), ओडिशा(05), उत्तर प्रदेश(14) और पश्चिम बंगाल (08) सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के अलावा, ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान चल रहा है। इस चरण में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.
(For more news apart from Lok Sabha Election 2024 Many film personalities including Akshay Kumar, Farhan Akhtar and Rajkumar Rao voted, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)