Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यौन शोषण मामले में निर्माता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

एक्ट्रेस द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

photo

Mumbai: कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के निर्माता असित मोदी और शो से जुड़े दो और लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने प्रोड्यूसर असित मोदी सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

बता दें कि एक्ट्रेस द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं अब  पुलिस ने असित मोदी के साथ-साथ, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ धारा 354 और 509 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

बता दें कि एक्ट्रेस के स्टेटमेंट के बाद पवई पुलिस ने  इस मामले में असित मोदी और सोहेल रमानी को अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए समन भी भेजा था। हालांकि, असित मोदी ने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। 

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस एक मीडिया बातचीत में ये बताया था कि शो के निर्माता असित मोदी सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।